kgf 2 collection news in hindi / KGF 2 Box Office Collection / KGF2 News Today .

 KGF 2 collection news in hindi / KGF 2 Box Office Collection / KGF2 News Today .

KGF 2 Box Office Collection: ‘KGf 2’ की Total Income 500 करोड़ के पार.


केजीएफ चैप्टर 2
1 of 5
 हिंदी में देश की सबसे तेज 200 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन चुकी  फिल्म ‘KGF 2’ ने वीकएंड धमाका करने के बाद साप्ताहिक दिनों में भी अपना करिश्मा बरकरार रखा है। पहले 5 दिनों में ही सारी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 429.30 करोड़ रुपये कमा लेने वाली फिल्म ‘केजीएफ 2’ फिल्म ने कारोबार का महत्वपूर्ण मंडे टेस्ट पास करने के बाद मंगलवार को भी अपना मार्च जारी रखा। 
केजीएफ चैप्टर 2
2 of 5ब्यूरो, मुंबई
Box Office पर KGF: Chapter 2 ने 5 दिनों में कमाई की तबाही मचा दी है। इस फिल्‍म ने  First Monday Test में सिर्फ Hindi वर्जन से 25.57 Crors  का बिजनस  किया है।। इतना ही नहीं, इस‍ फिल्‍म ने सोमवार को देशभर में 46 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई की है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कमाई 625.12 करोड़ रुपये हो गई है।
केजीएफ चैप्टर 2
3 of 5
जहां तक फिल्म के हिंदी में नेट कलेक्शन की बात है तो फिल्म के मंगलवार को हुए कलेक्शन को मिलाकर फिल्म अब 240 करोड़ की नेट कमाई के पास पहुंच चुकी है। फिल्म का बुधवार का कलेक्शन भी सोमवार और मंगलवार की ही रेंज में रहा तो फिल्म का पहले सात दिनों में ही 250 करोड़ रुपये के कलेक्शन के पार जाना तय है। कलेक्शन की रफ्तार के हिसाब से आकलन यही है कि रिलीज के पहले सात दिनों में ये फिल्म करीब 260 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहेगी। फिल्म ने मंगलवार को हिंदी में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 21 करोड़ रुपये कमाए हैं।
केजीएफ चैप्टर 2
4 of 5
फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज के छठे दिन अपनी मूल भाषा कन्नड़ में करीब छह करोड़ रुपये कमाए और फिल्म की कन्नड़ की कमाई करीब 86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तेलुगू और तमिल में भी फिल्म ने मंगलवार को करीब इतनी ही कमाई की है। फिल्म का तेलुगू में पहले छह दिनों का कलेक्शन करीब 97 करोड़ रुपये और तमिल में करीब 47 करोड़ रुपये हो चुका है। मलयालम में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने मंगलवार को केरल में करीब 4.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपना कलेक्शन 35 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है।
5 
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post