UP Board Paper Leaked: यूपी बोर्ड का रद्द हुआ English का Paper अब 13 Apirl को
UP बोर्ड के 12 Class का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ करेगी।
1 बलिया. 2 चित्रकूट. 3 अलीगढ़. 4 प्रतापगढ़. 5 शामली .6 एटा. 8 गोण्डा .9 बागपत. 10 उन्नाव .11 बदायूं .12 आगरा. 13 सीतापुर. 14 मैनपुरी. 15 जालोन. 16 महोबा .17 ललितपुरमथुरा. 18 गोरखपुर. 19 गाजियाबाद. 20 अम्बेडकरनगर. 21 आजमगढ़. 22 कानपुर देहात. 23 शाहजहांपुर. 24 वाराणसी विस्तार .
माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट Board exam 2022 का English Subject का Q.Paper बुधवार को लीक हो गया। 316[ED] और 316[EI] सीरीज का question paper से बुधवार को 24 जिलों में द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जांच शुरू कर दी है। question paper लीक मामले में प्रथम दृष्टया दोषी बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक Brijesh kumar Mirs को निलंबित किया है। मामले में दोषी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Board exam में बुधवार को द्वितीय पाली में 12 class की English Sub. की परीक्षा प्रस्तावित थी। बलिया में 316 [ED] और 316[EI] सीरीज का प्रश्न पत्र लीक होने और प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग और शासन में हड़कंप मच गया। । शासन ने 13 April को पहली पाली में Morning 8 से 11.15 बजे तक पुन: परीक्षा कराने का निर्णय किया है।
आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त हुई
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि जिन 24 जिलों में परीक्षा हुई है। वहां इंटरमीडिएट में करीब 8 Laks से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।
Board exam में बुधवार को द्वितीय पाली में 12 class की English Sub. की परीक्षा प्रस्तावित थी। बलिया में 316 [ED] और 316[EI] सीरीज का प्रश्न पत्र लीक होने और प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग और शासन में हड़कंप मच गया। । शासन ने 13 April को पहली पाली में Morning 8 से 11.15 बजे तक पुन: परीक्षा कराने का निर्णय किया है।
आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त हुई
माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ने बताया कि जिन 24 जिलों में परीक्षा हुई है। वहां इंटरमीडिएट में करीब 8 Laks से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी।